Menu

Khan Sir Patna Biography | खान सर पटना जीवन परिचय

खान सर का पूरा नाम फैजल खान (Faizal Khan)है और उनका जन्म उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में एक मध्यम वर्गीय परिवार में जन्म हुआ था। खान सर जो है इनके पढ़ाने की खासियत यह है कि उनकी बिहारी भाषा जो बहुत ही प्यारी भाषा है, जिसका उपयोग करना बहुत आसान है। खान सर किसी भी विषय को बहुत अच्छे से समझाते हैं, लोग उन्हें बहुत पसंद करते हैं, लोग उन्हें अब्दुल कलाम के नाम से भी बुलाते हैं। तो दोस्तों, आज हम आपको khan sir Patna  की जीवनी के बारे में पूरी जानकारी हिंदी में बताने के कोशिश करेंगे। तो चलिए शुरू करते हैं इस पोस्ट में, हम आपको सारी जानकारी देंगे ताकि आपको किसी अन्य पोस्ट पर जाने की आवश्यकता न हो, सबसे पहले, हम खान सर फुल बायो डिटेल्स के बारे में जानते हैं।

Khan Sir Patna Biography | Khan Sir Full Biography in Hindi

इस लेख में हम खान सर पटना के बारे में बात करेंगे  जो पटना में Khan GS Research Center के निदेशक हैं। वह अपनी शिक्षण शैली के कारण प्रसिद्ध हैं और इसीलिए उनका YouTube पर सभी विद्यार्थी बहुत दिलचस्बी से देखते है और पढ़ते है इनका चैनल शिक्षा के एक नयी क्रांति है और एजुकेशन चैनल में ये बहुत  बड़ा चैनल  हो गया है, उनके पास 6.21 मिलियन+ YouTube सब्सक्राइबर है,  बिहार भाषा में उनकी शिक्षण शैली के कारण, वे मधुर दिखते हैं और इस विषय को बहुत अच्छे तरीके से समझाते हैं। लोग उन्हें अब्दुल कलाम टू भी कहते हैं, इसलिए दोस्तों इस लेख में हम खान सर पटना जीवनी, विकी, आयु, वास्तविक नाम, YouTube, संपर्क नंबर, ऐप और उनके YouTube चैनल के बारे में बिस्तार रूप से बात करेंगे और आप सभी को खान सर पटना के बारे में बताएँगे।

Real Name of Khan Sir Patna

खान सर का पूरा नाम फैजल खान (Faizal Khan)है और उनका जन्म उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में एक मध्यम वर्गीय परिवार में हुआ था। उनके पिता एक सेना में थे, और उनकी माँ एक गृहणी हैं। उनका एक बड़ा भाई है जो सेना में कमांडो है। खान सर देश की सेवा करना चाहते थे और हमेशा अपना कुछ ज्ञान सभी लोगों को देना चाहते थे। उन्होंने मुफ्त पढ़ाना शुरू किया। उसके बाद, उन्होंने एनडीए परीक्षा उत्तीर्ण की लेकिन भौतिक कार्यों में चयनित नहीं हुए। इसलिए वह सोचता है कि क्या वह भारतीय सेना के लिए नहीं चुना गया तो क्या हुआ, तभी वह सोचे कि क्यों नहीं एक यूट्यूब चैनल शुरू किया और उन बच्चो को शिक्षित किया जाये जो एकदम माध्यम वर्गीय से तालुक रखते है और उनका उच्च शिक्षा नहीं मिल पाता है तो यूट्यूब पर उन्हें ऑनलाइन शिक्षित किया जाये और उन्होंने यूट्यूब चैनल सुरु कर दिया जिसका नाम है Khan GS Research Center यह पटना में है और आज पूरा भारत वर्ष के बच्चे इनका चैनल के माध्यम से शिक्षा प्रदान कर रहे है और काबिल बन रहे है अपना एजुकेशन करियर में।

खान सर पटना ने एक अनाथालय शेड भी शुरू किया है। जिसमें उन्होंने सभी उन बच्चों की देखभाल और पढाई सीखाने करने की कोशिश की और एक गौशाला भी खोली है ।

Khan Sir Patna Wikipedia | Real Name | Khan Sir Contact Number or Family, Wife Name?

 

Real Name/ असली नाम  Faizal Khan ( फैज़ल खान ) 
Nickname/ निकनेम  Khan Sir  ( खान सर )
Profession/ पेशा  Teacher (शिक्षक )
Famous For/ प्रशिद्ध    Teaching Style (पढ़ाने के तरीके)
Khan sir (Faizal Khan) Physical Status/ खान सर पटना (फैजल खान) शारीरिक स्थिति

 

Age/ उम्र  35 Years
Height/ उचाई  
  • In centimeters- 165 cm
  • In meters- 1.65 m
  • In Feet Inches-5’5”
Weight/ वजन 
  • In Kilograms- 65 kg
  • In Pounds- 136 lbs
Eye Colour/ आंख के रंग  Black
Hair Colour/ बाल के रंग  Black
Khan Sir Patna Religion or Personal Information

 

Date of Birth/ जन्म दिन  03 June 1986 (Age As on 2021)
Birth Place/ जन्म स्थान  Gorakhpur, U.P
Hometown/ सहर  Patna, Bihar
Religion/ धर्म  Muslim
Nationality/ राष्ट्रीयता  Indian
Khan GS Research Centre Family Profile

 

Father  (Retired Army Officer)
Mother  Home Maker
Siblings Brother  (Army Officer)
Khan  Sir  patna  Wife ( Engaged ) Name  Not  Know
Khan Sir Career

 

Source Of Income YouTube, Khan GS Research Centre Patna
Famous For His  YouTube Channel
Net Worth, Salary Estimated 50 lakh – 1.6 Crore INR.

Note:- यह जानकारी इंटरनेट के माध्यम से लिया गया है।

Khan Sir Patna Wife

khan sir patna wife

khan sir patna wife

सोशल जानकारी के अनुसार खान सर की कोई गर्लफ्रेंड नहीं है, उन्होंने पहले ही सगाई कर ली है और वे दोनों अप्रैल 2020 में शादी कर लेते हैं लेकिन कोरोनोवायरस (कोविड -19 )के कारण उन्होंने अपनी शादी को स्थगित कर दिया है। वह एक डॉक्टर हैं और बनारस हिंदू कॉलेज में पढ़ती हैं।

Khan GS Research Center Patna Wikipedia

खान सर का जन्म यूपी के गोरखपुर में हुआ था, उसके बाद वे पटना, बिहार में रहने लगे। उसके बाद, उन्होंने एक कोचिंग सेंटर शुरू किया और ऑफलाइन और ऑनलाइन सभी छात्रों को पढ़ाना शुरू किया। वह कभी भी किसी भी धर्म के खिलाफ नहीं थे और सभी छात्रों का सम्मान करते थे। उन्होंने पटना में खान जीएस रिसर्च सेंटर, सबसे बड़ा कोचिंग सेंटर खोला, और इसी के साथ उन्होंने पटना में सबसे बड़े पुस्तकालय की स्थापना की।

शुरू में, उनके कोचिंग संस्थान में छात्र कम थे, लेकिन उनके बढ़ने के तरीकों को देखते हुए, उनकी कोचिंग बहुत तेजी से बढ़ी। वह एक बार में 5000 छात्रों को पढाते है और कुछ लोग जगह नहीं होने के कारण वेटिंग लिस्ट में खड़े रहते हैं। ऐसी कारन अब ऑनलाइन क्लास चालू कर दिए जिसमे अब वो लाखो स्टूडेंट्स पढ़ाते रहे हैं।

Khan Sir Patna Contact Number | Khan GS Research Center Address Details

Khan Sir Patna Contact Number +91 8757354880, +91 8877918018
Khan GS Research Center Address Kisan Cold Storage, Sai Mandir, Musallah pur, Patna 800006
Khan Sir Official Website and YouTube Channel or Social Media Links
Khan Sir Official YouTube Channel  Click Here
Khan Sir Patna Official website, App  Click Here
Khan Sir Patna Official Instagram  Click Here
Khan Sir Patna Official Facebook Page  Click Here

FAQ About Khan Sir Patna

Q.1 Khan Sir Patna Ka Real Name Kya Hai?

Ans. Khan Sir Patna Ka Real Naam Faizal Khan Hai.

Q.2 Khan Sir Patna Ki Income Kitni Hai?

Ans. Khan Sir Patna Ki Income Source Youtube Hai Or Inki Salana Income ki Puri Jaankari Abhi Tk Koi Update Nhi Aayi Hai.

Q.3 Khan Sir Kon Hai Or Ye Kyo Famous Hai?

Ans. Khan Sir Ye Patna Se Hai Jinka Ek Youtube Channel Hai Or Patna Main Ek Bhut Badi Coaching Institute Bhi Hai. Khan Sir Ke Famous Hone Ke Piche Ka Sabse Bada Reason Unke Padane ka Tarika hai Or Haal Hi Main Khan Sir Ke Instagram Social Site Par Bhut Memes Bhi Shar Kiye Jaa Rhe Hai Joki Bhut Famous Ho Rhe hai. 

Q.4 Khan Sir Ki Coaching Institue Ka Kya Naam Hai?

Ans. Khan Sir Coaching Institue Bihar Ek Bhut Badi Institue Hai Jiska Naam Khan GS Research Center Hai.

Q.5 Khan Sir Coaching Institue Ke Contact Number [Phone Number] Kya Hai?

Ans. Khan Sir Patna Ki Coaching Institue Ka Adress:- Musallahpur Hat, Chak Musallahpur, Koiritola, Patna, Bihar 800004

Q.6 Khan Sir Patna Ki Age Kitni Hai?

Ans. Khan Sir Patna Ki Age 28 Saal Hai.

Q.7 What is Khan Sir Patna Net Worth?

Ans. Khan Sir estimated net worth is not mentioned in these article.

Q.8 Who is GS Khan?

Ans. The most entertainer in the education teaching method is Khan Sir from Patna. He runs the Khan GS Research Centre in the city of Patna. He started a coaching center for UPSC exams.

Khan Sir Patna Most Popular Video on YouTube 16 Million+ Views

 

More Videos Watch Here 

 

3 Comments
  1. Satish Kumar March 20, 2021 / Reply
  2. Mohammad Akramul Haque May 24, 2021 / Reply
  3. Shubham kumar July 20, 2021 / Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *