Menu

Shubham Kumar UPSC Bihar Biography in Hindi | शुभम कुमार जीवन परिचय

शुभम कुमार के बारे में – सुभम कुमार से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियाँ सुभम कुमार UPSC 2020 के परीक्षा में पूरी भारत में पहला (First) रैंक प्राप्त किया है तथा वे बिहार राज्य के कटिहार जिला, ब्लॉक कदुआ और गांव का नाम कुम्हड़ी के स्थायी निवासी है।

शुभम कुमार व्यक्तिगत जीवन

पूरा नाम (Full Name) शुभम कुमार
पिता का नाम (Father  Name ) श्री देव आनंद सिंह
माता का नाम (Mother  Name ) पूनम देवी
जन्म तिथि (Date  of  Birth ) 1997
आयु (Age ) 2021  के अनुशार 24
जन्म स्थान (Date  of  Place ) कुम्हड़ी गांव कटिहार (बिहार)
शिक्षा (Education) बीटेक (BTech) सिविल इंजीनियरिंग
राष्टीयता  (Nationality) भारतीय
गृहनगर (Home Town) कटिहार (बिहार)
वैवाहिक स्तिथी (Marital Status) अविवाहित

शुभम कुमार का परिवार (Shubham Kumar Family)

  • पिता का नाम – देव आनंद  सिंह (उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक मैनेजर)
  • माता का नाम – श्रीमती पूनम देवी (होम मेकर)
  • बड़ी बहन – (Scientific officer  वैज्ञानिक अधिकारी – इंदौर )
  • चाचा  – (Acupressure practitioners)
  • चाची – (होम मेकर )

शुभम कुमार शारीरिक संरचना – Shubham Kumar Body Structure

लम्बाई से० मी०- 185 , मी०- 1.87
फीट इन्च- 6″ 1 ”
आँखों का रंग काला
बालों का रंग काला
शरीर के रंग गोरा

 

FAQ (शुभम कुमार के बारे में अक्सर पूछे जाने वाली प्रश्ने)

 

Q: शुभम कुमार के पिता का नाम क्या है?
उत्तर- यूपीएससी 2020 के टोपर शुभम कुमार के पिता का नाम श्री देवानंद सिंह है

Q: शुभम कुमार की माता का नाम क्या है?
उत्तर- यूपीएससी 2020 के टोपर शुभम कुमार की माता का नाम पूनम देवी है

Q: शुभम कुमार की वैवाहिक स्थिति क्या है?
उत्तर- यूपीएससी 2020 के टोपर शुभम कुमार की वैवाहिक स्थिति अविवाहित है अभी उनकी शादी नही हुई है

Q: शुभम कुमार का होमटाउन क्या है?
उत्तर- यूपीएससी 2020 के टोपर शुभम कुमार का होमटाउन कटिहार बिहार है

Q: शुभम कुमार ने कितने attempt में UPSC सफलता प्राप्त की ?
उतर- यूपीएससी टापर शुभम कुमार ने अपने सेकंड attempt में ही सफलता प्राप्त कर ली थी लेकिन फिर भी उन्होंने अपना तैयारी जारी रखा और उन्हे 2020 यूपीएससी के परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ।
Q: शुभम कुमार ने UPSC में अपना अतिरिक्त विषय (Additional Subject) क्या रखा था?
उत्तर- उन्होंने अतिरिक्त विषय के रूप में मानव-विज्ञान (Anthropology) को रखा था।
Q: शुभम कुमार की caste/religion क्या है ?
उत्तर- शुभम कुमार की caste /religion हिन्दू धर्म है।
और पढ़े…।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *